भागलपुर लीग:-नीलकंठ क्रिकेट क्लब ने रणधीर वर्मा क्रिकेट क्लब को 79 रनों से हराया।

Khelbihar.com

Bhaglpur:भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित भागलपुर जिला ‘बी’ डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में नीलकंठ क्रिकेट क्लब ने रणधीर वर्मा क्रिकेट क्लब को 79 रनों से पराजित कर दिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टॉस नीलकंठ क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में निर्मल कुमार ने 40, अमित कुमार ने 39, सूरज ने 23, सुशांत कुमार ने 22 व मिथिलेश ने 21 रनों की पारी खेली। रणधीर वर्मा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में सत्यजीत ने 6 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटका। गुलशन ने 6 ओवर में एक मैडम देकर 19 रन दे एक विकेट लिया। कप्तान अमन गाजी ने 6 ओवर में 50 रन देकर एक विकेट लिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रणधीर वर्मा क्रिकेट क्लब की टीम 22.2 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में मो. आसीस ने 35, सौरभ सिंह और विष्णु ने क्रमशः 18-18 रनों की पारी खली। सुलभ ने 14, शिठ्ठू ने नाबाद 10 रन बनाए। नीलकंठ क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अमित ने 4.2 ओवर में एक मेडन देकर 13 दिए और तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। मिथिलेश ने 6 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिया। सतरंजय ने 3 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिये। श्याम ने 5 ओवर में एक मेडन देकर 20 दे एक विकेट झटका।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अंपायर की भूमिका धर्मजय और चंदन झा ने निभाई। स्कोरर वीरू थे। गुरुवार को सुबह 9:30 बजे से सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में शहवाज क्रिकेट क्लब बनाम बी.सी.ई. क्लब सबौर के बीच मैच खेला जाएगा।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत