बीसीए के बार्षिक आमसभा के बैठक को लेकर बीसीए लोकपाल ने दिया यह आदेश,देखे

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में वार्षिक आमसभा के बैठक को लेकर चल रही तनाव पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लोकपाल जस्टिस नीलू अग्रवाल (अवकाशप्राप्त) का फैसला आ गया है। इसकी जानकारी बीसीए के वेबसाइट पर उपलब्ध है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने अपने फैसले में कहा है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान में जो चीजें वर्णित हैं उसके अनुसार वार्षिक आमसभा की बैठक को बुलाने की शक्ति संघ के अध्यक्ष में निहित है और इस तरह संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने एजीएम के लिए जो जगह और तारीख तय की है वह सही है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बीसीए के लोकपाल ने यह फैसला मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उदय कुमार शर्मा बनाम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी केस पर दी है। उदय कुमार शर्मा की ओर से सुबीर चंद्र मिश्रा जबकि राकेश कुमार तिवारी की ओर से नीरज सिंह ने लोकपाल के पास पक्ष रखा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

गौरतलब है कि अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बीसीए का एजीएम 31 जनवरी को भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के होटल आदित्य इन में करने की घोषणा की है। वहीं सचिव संजय कुमार की ओर एजीएम 31 जनवरी को पटना के अलकाजार होटल में बुलाने की घोषणा की गई थी।

इस खबर को खेलबिहार ने भी छापा था कि जब दो अलग अलग जगह बैठक बुलाने की खबर मीडिया में आई थी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन