अंडर-16 चैलेंजर ट्रॉफी:-कुमुद इलेवन क्वार्टरफाइनल में

Khelbihar.com

Patna:बेऊर खेल मैदान के टर्फ विकेट पर चल रहे इंटर स्कूल अंडर-16 चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में कुमुद इलेवन ने सुपर स्ट्राइकर को 17 रनों से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।आज सुबह टॉस सुपर स्ट्राइकर ने जीता तथा पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमुद इलेवन ने 28.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए।सुपर स्ट्राइकर के तरफ से सुभम तथा गुलशन पांडेय ने 3-3 जबकि अनमोल शर्मा तथा आलोक ने 2-2 विकेट चटकाया।कुमुद इलेवन के तरफ से अनिश ने 23,अमृतांशु ने 19 तथा संदीप ने 14 रनों का योगदान दिया।बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुपर स्ट्राइकर की टीम सिर्फ़ 94 रन ही बना पाई।सुपर स्ट्राइकर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जितेंद्र ने 26 तथा गुलशन ने 11 रनों का योगदान दिया।बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सका।कुमुद इलेवन के तरफ से गेंदबाजी में अनीश तथा यशस्वी शुक्ला ने 2-2 विकेट जबकि अंकित,प्रतीक और संदीप तीनों ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।3 खिलाड़ी रनआउट के शिकार हुए।अनीश कुमार को उनके 23 रन तथा 2 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर