सहरसा लीग:-शुभंकर और मयंक के अर्दश्तक से पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल 82रनों से विजयी।

Khelbihar.com

Saharsa: जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग 2019-20 के अंतर्गत आज का मैच U-14 स्कूल टूर्नामेन्ट का रेजिडेंशियल पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल एवं शांति निकेतन शिक्षण संस्थान, मेनहा के बीच खेला गया।

निर्धारित 35 ओवर के मैच में शांति निकेतन शिक्षण संस्थान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करती हुई रेसिडेंशियल पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल ने अपने सभी विकेट खोकर मयंक के 60 रन (67 बॉल),शुभंकर के 51 रन (58 बॉल),अतहर के 22 रन(18 बॉल) एवं संजीव के 20 रन(20 बॉल) की सहायता से 215 रन बनाए.

जिसके जवाब मे शांति निकेतन शिक्षण संस्थान ने 25.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर अनुराग के 43 रन (37 बॉल),सोनू के 11 रन(30 बॉल),सोनू द्वितीय के नाबाद 13 रन(19 बॉल) एवं हिमांशु के 10 रन (25 बॉल) की सहायता से 133 रन ही बना सकी।इसप्रकार पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल ने शांति निकेतन शिक्षण संस्थान को 82 रनों से पराजित किया।शांति निकेतन शिक्षण संस्थान की ओर से सोनू ने 7 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट,प्रिंस,हिमांशु एवं आशिष ने 1-1 विकेट प्राप्त किया जबकि पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल की ओर से प्रिंस ने 6 ओवर में 24 रन देकर 7 विकेट,युवराज ने 6 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट एवं दीपक ने 1 विकेट प्राप्त किया

आज के मैच के निर्णायक कुणाल एवं नीतीश तथा स्कोरर मुरली मनोहर थे।मैच में जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मसूद आलम,सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, पंकज कुमार ठाकुर,बिश्वनाथ कुमार,निलेन्दु झा,पीयूष कुमार सिंह,पुरुषोत्तम कुमार इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में केशव सिंह प्रतिहार,अंशु सिंह,अनंत,विनीत,शारिक,राजहंस,लव,न्यूटन,पंकज,नितोष,मनीष,कुमोद,अभिनव,शुभम इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में

अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन भोजपुर सीनियर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 7 जून से मोतिहारी में