अंडर-13क्रिकेट टूर्नामेंट:-रोमांचक मुकाबले में 1रन जीतकर बसावन पार्क सीए फ़ाइनल में

Khelbihar.com

Patna: राजेन्द्र नगर के शाखा मैदान में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित प्रथम राजेंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में ट्रपफेंट क्रिकेट एकेडमी को 1 रनों से हरा फाइनल में प्रेवश किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बसावन पार्क सीए ने निर्धारित 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए जिसमे प्रखर ग्यान के आतिशी बल्लेबाज़ी 45(27)और सुमंत के आखिरी ओवर में जबरदस्त हीटिंग 25(10) देखने को मिला,ओहि सचिन संयम 38 रन,और अनमोल राज 31 रन बनाए।गेंदबाजी में अनिमेश 2,कुमार शान और हैप्पी को 1-1 विकेट मिला।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

160 रनों के जबाब में ट्रपफेंट क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मुकाबले में 1 रनों से हार का सामना करना पड़ा जिसमे पर्थ 57 रन,हैप्पी नाबाद 12 रन,कुमार शान 13 रन बनाए।गेंदबाजी में अभिषेक कुमार,अभिषेक राज और अनुराग को 1-1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच प्रखर ज्ञान को मिला।कल का मैच क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार और वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन