जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्बॉल क्रिकेट में बिहार की पुरुष व महिला टीम सेमीफाइनल में पहुँची।

Khelbihar.com

Patna: मऊ ( उत्तर प्रदेश ) में खेली जा रही 8 वीं जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन बिहार की बालिका टीम ने छत्तीसगढ़ को 45 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर बिहार की बालिकाओं ने 5 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। जिसमें मेघा ने 25 व प्रांजल ने 20  रनों का योगदान किया। जवाबी पाली खेलने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 44 रन हीं बना पायी। बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुरुचि ने 4 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस बात की जानकारी देते हुए सॉफ्बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने बताया कि बालक वर्ग के महत्वपूर्ण मैच में शेष उत्तर प्रदेश को 55 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 117 रन बनाए जिसमें कुंदन ने 67,राहुल ने 25 व रवि ने 15 रनों का महत्वपूर्ण योगदान किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाबी पाली खेलते हुए शेष उत्तर प्रदेश की टीम 8 ओवर में 4 विकेट गँवाकर सिर्फ 62 रन हीं बना पायी। बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए रौशन ने 2 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत