भारत के हार के बाद गंभीर ने कहा राहुल को टॉप आर्डर से हटाना ग़लत

Khelbihar.com

Patna: भारत ने आज खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिलने पर बहुत से लोग राहुल को टॉप आर्डर से हटाने की बजह बता रहे है भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने लोकेश राहुल के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ को गलत बताया है।

उन्होंने अंग्रेजी अखबार से गंभीर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता है कि यह अच्छी सोच है कि राहुल को टॉप ऑर्डर से हटाया जाए। इसके बजाए टीम राहुल और मयंक अग्रवाल से पारी की शुरुआत करा सकती है। इस सूरत में ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि राहुल टीम के लिए अहम हैं। इसलिए उनका इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए। यह सही है कि उन्होंने बीते दिनों विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें यह उम्मीद करनी चाहिए कि वे वनडे क्रिकेट में लगातार विकेटकीपिंग करेंगे।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,