ईस्ट चम्पारण लीग:-चंद्रशील क्रिकेट क्लब ने मोतिहारी क्रिकेट क्लब को 13 रनों से हराया।

Khelbihar.com

Motihari: ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग मैच में एक करीबी मुकाबले में चंद्रशील क्रिकेट क्लब ने मोतिहारी क्रिकेट क्लब को 13 रन से हरा दिया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर चल रहे स्व.मलय बनर्जी उर्फ पुलक दा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए चंद्रशील की टीम ने आदित्य आर्या के शानदार 67 और सद्दाम के 28 रन के बदौलत 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर मोतिहारी की टीम के सामने 142 रन का लक्ष्य रखा।मोतिहारी के टीम के गेंदबाज सरफरोज ने 3 और मोहित ने 2 विकेट लिए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोतिहारी की टीम चंद्रशील की टीम के गेंदबाजी के सामने 24.1 ओवर में 128 रन बनाकर आउट हो गई।चंद्रशील के गेंदबाज प्रियरंजन और जैकी ने 3-3 विकेट लिए जबकि धर्मेश को 2 विकेट मिला।मोतिहारी टीम के बल्लेबाज रेयान ने 27 तथा आकाश व अनुराग ने 24-24 रन अपने टीम के लिए बनाए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

चंद्रशील के बल्लेबाज आदित्य आर्या को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी के स्पोर्ट्स के तरफ से दिया गया।मैच में स्टेट पैनल के मो कुदुस और डिस्ट्रिक्ट पैनल के बी जमा सिद्दीकी ने अम्पायर की भूमिका निभाई।स्कोरर की भूमिका में गौरव वर्मा रहे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,कोषाध्यक्ष सह एन सी ए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,खिलाड़ी प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडेय,क्लब प्रतिनिधि गोपाल जी मिश्रा, वरिष्ठ खिलाड़ी संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,शैलेंद्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान,कुमार राज,आनंद प्रताप सिंह,डॉ नवनीत कुमार, संजीव कुमार, दिवाकर कुमार सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत