सीएयू की एपेक्स कॉउन्सिल की चतुर्थ बैठक सम्पन्न,जिला स्तर क्रिकेट में करेंगे सुधार

Khelbihar.com

Deharadoon: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की Apex Council की चतुर्थ बैठक का आयोजन दिनांक 11 . 02 . 2020 व 12 . 02 . 2020 तक IDA Hotel के बोर्ड रूम में कि गयी ।

जिसमें Apex Council के सदस्यों द्वारा विस्तार पूर्वक प्रदेश में क्रिकेट के सुधार हेतु चर्चा कि गयी – कमेटी द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव के चुनाव हेतु प्रक्रिया मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण किये जाने हेतु निर्णय लिया गया । चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होने तक सहसचिव को सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया जाना तय किया गया है ।

कमेटी द्वारा सभी जिला स्तर से किकट में सुधार किये जाने हेतु जिला से सुझाव / प्रस्ताव माँगे जायेगे । क्रिकेट ट्रेनिग सेन्टर / किकेट अकादमी हेतु स्थान चयनित करने हेतु निर्णय लिये गये साथ ही प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा दिये जाने हेतु अम्पायर , कोच , स्कोर तथा अन्य स्पोर्ट स्टाफ के स्तर में सुधार हेतु कार्यशाला आयोजित किये जाने हेत चर्चा कि गई ।

कमेटी द्वारा AGM की बैठक मार्च में कराये जाने की सहमति प्रदान कि गयी । कमेटी द्वारा विजी ट्रॉफी आयोजित किये जाने हेतु चर्चा कि गई । टीमों के प्रदर्शन पर चर्चा की गयी तथा यह निर्णय लिया गया है की सारे चयनकर्ता एवं कोच को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा ।

Apex कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड महिला U23 टीम के क्वाटर फाइनल में प्रवेश किये जाने पर सराहना की गयी । यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यालय की स्थाई व्यवस्था दिनांक 20 फरवरी 2020 तक 02 / 01 कन्वेन्ट रोड़ , देहरादून में करा दी जायेगी ।

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी