जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 23व24 फरवरी को औरंगाबाद में

Khelbihar.com

Patna: जूनियर  राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता औरंगाबाद में दिनांक 23 एवं 24 फरवरी को अनुग्रह नारायण सिंह  इंडोर स्टेडियम औरंगाबाद में जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है .

इस प्रतियोगिता में वर्ष 2000, 2001 ,2002 एवं मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर 2003 के पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं इसी प्रतियोगिता के आधार पर दिनांक 4 मार्च से 6 मार्च को मंडी हिमाचल प्रदेश  में आयोजित  जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए  खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता हेतु  खिलाड़ियों के रहने एवं खाने की  समुचित व्यवस्था  जिला प्रशासन  औरंगाबाद एवं  जिला कुश्ती संघ  औरंगाबाद  के द्वारा  संयुक्त रूप से किया जा रहा है  खिलाड़ियों को दिनांक 22 फरवरी को शाम में अनुग्रह नारायण सिंह  इंडोर स्टेडियम में रिपोर्ट करना है इस प्रतियोगिता में  ग्रीको रोमन ,फ्रीस्टाइल एवं महिला कुश्ती का आयोजन किया जाएगा.

जो कि  निम्नलिखित वर्ग भाड़ में हैं ग्रीको रोमन में 55,60,63,67,72,82,87,97 एवं130 kg  के पहलवान भाग ले सकते हैं फ्री स्टाइल 57,61,65,70,74,79,86,92, 97 एवं 125kg   के पहलवान भाग ले सकते हैं महिला कुश्ती में 50,53,55,57,59,62,65,68,72, एवं 76 केजी के महिला पहलवान भाग ले सकती हैं उक्त बात की जानकारी आज बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री विशाल सिंह एवं महासचिव विनय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर  दी।

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को