सीनियर महिला वनडे:- सीनयर वर्ग में बिहार की हार से हुई शुरुआत

Khelbihar.com

पटना : सीनीयर वर्ग की महिलाओं की एक दिवशीय टूर्नामेंट के पहले मैच में बिहार को चंडीगढ़ ने 106 रनों से हरा दिया. साईंचेम स्टेडियम पांडिचेरी में खेले गए इस मैच में टॉस चंडीगढ़ ने जीता और बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में बिहार की टीम महज 39 ओवर में 82 रन बनाकर आल आउट हो गयी. बिहार का अगला मैच 21 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश से है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की टीम ने आठ विकेट पर 188 रन बनायी. चंडीगढ़ की ओर मोनिका पाण्डेय 54, मनीसा 2, अमनजोत कौर 84, पी गुलेरिया 12, नंदनी शर्मा 8, पारुल सैनी 5, रजनी देवी 1, शिवांगी शून्य बनाकर आउट हुई , जबकि अम्बु 6 ओर सुमन एक रन बनाकर नॉट आउट रही. बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए अपूर्वा,  श्रधा और अपूर्वा कुमारी ने 2-2 विकेट लिए जबकि निवेदिता ने एक विकेट लिए. एक खिलाडी रन आउट का शिकार हुई.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाब में खेलते हुए बिहार की टीम 82 रन बनाकर आल आउट हो गयी. बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपा कुमारी 5, साना अली 8, सयैद निशत फातिमा शून्य , अपूर्वा कुमारी 10, बी कुमारी 10, प्रीति 17, रचना कुमारी 11, अपूर्वा शून्य, अनामिका 2 और श्रधा 5 बनाकर आउट हुई, जबकि निवेदिता शून्य पर नॉट आउट रही.चंडीगढ़ ओर से गेंदबाजी करते नंदनी शर्मा 4, कुमारी शिबी , रजनी देवी और अम्बु ने 2-2 विकेट


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन