कटिहार लीग:-हेमकुंज क्रिकेट एकेडमी ने न्यू स्पोर्टिंग क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराया।

Khelbihar.com

Katihar: कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन बी में आज का मैच ग्रुप ए के लिए हेमकुंज क्रिकेट एकेडमी अमदाबाद बनाम न्यू स्पोर्टिंग क्रिकेट एकेडमी सालमारी के बीच खेला गया। वर्षा से बाधित इस मैच का टॉस न्यू स्पोर्टिंग क्रिकेट एकेडमी के कप्तान सरोज कुमार चौधरी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

निर्धारित 25 ओवर के मैच मैं उनकी शुरुआत काफी खराब रही और उनकी टीम को शुरुआती झटके पहले ओवर और दूसरे ओवर में लगा। इन शुरुआती झटको से टीम उबर न सकी और 13.2 ओवर में 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें सबसे ज्यादा स्कोर मिस्टर एक्स्ट्रा के रहे जिससे 19 रन आये, दूसरे नंबर पर कप्तान सरोज चौधरी रहे हैं जिन्होंने 12 रन बनाए। वही गेंदबाजी करते हुए हेमकुंज की ओर से ईब्राहिम आलम ने 28 रन देकर चार विकेट प्राप्त किए, जबकि सतपाल ने 2 रन देकर 2 विकेट लिए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी हेमकुंज क्रिकेट एकैडमी अमदाबाद की टीम की भी शुरुआत काफी खराब रही उनके भी चार विकेट मात्र 14 रन पर पवेलियन वापस जा चुके थे पर पांचवें विकेट के रूप में कुणाल और मिथुन के बीच 41 रनों की साझेदारी ने हेमकुंड को इस मैच में वापस ला दिया। मिथुन ने 19 रनों की पारी खेली जबकि कुणाल 28 रनों पर नाबाद रहे


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


न्यू स्पोर्टिंग की ओर गेंदबाजी करते हुए दिवाक़र ने 20 रन देकर 2 विकेट, द्रविड, सुजीत और संजय ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।इस तरह पूल ए के इस मैच को 5 विकेट से जीत कर हेमकुंज क्रिकेट एकेडमी ने 2 अंक प्राप्त किये।
मैन ऑफ द का पुरस्कार मैच में 4 विकेट लेने वाले युवा स्पिनर इब्राहिम आलम को दिया गया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका दीपक जायसवाल और साहिल रजा ने निभाई जबकि स्कोरिंग फ़िरोज़ रज़ा ने की।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


कल का मैच पूल सी में थ्री स्टार बनाम मनिहारी क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9.30 बजे से डी एस कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव तौसीफ अख्तर ने बताया की 5 मार्च तक चलने वाले डिवीजन बी के फेज 1 के पूरा होने के बाद हेमन ट्रॉफी के चयन हेतु चार टीमो का राउंड रोबिन लीग का आयोजन किया जाएगा जिसके टीम की घोषणा बुधवार शाम तक कर दी जाएगी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन