10 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प में भाग लेने के लिए आलीशाह क्लब के चयनित 7 खिलाड़ी कोलकाता रवाना।

Khelbihar.com

Patna: दिनांक02/03/2020 को आलीशाह क्रिकेट क्लब के सात खिलाड़ी अपने कोच मो अरसद जेन के साथ पटना एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना हुऐ।

ज्ञात हो के मो अरसद जेन नालंदा जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सुधारने लिए हमेशा खिलाड़ियों को बिहार से बाहर चयन कराने का काम करते हैं जहाँ नालंदा जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कोच एवम खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट के गुण बताये जाते हैं और खिलाड़ियों की गलतियों को सुधारने तथा निखारने का काम करते हैं, वहीं टर्फ विकेट पर मैच का अनुभर भी खिलाड़ियों को दिलाया जाता है।


बिहार मे मुलभुत संरचनाओं की कमी जैसे टर्फ विकेट पर मैच का न होना, अच्छे ग्राउंड का न होना इन सब कमियों को देखते हुए खिलाड़ियों को हमेशा किसी महानगरों मे होने वाले कैम्प मे चयन कराकर उनको वहाँ प्रशिक्षण दिराने का काम मो अरसद जेन करते हैं।


इसबार कोलकाता क्लब मे अलीशाह क्रिकेट क्लब के 7 खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण के लिए हुआ है जिनके नाम हैं:
समीर कुमार , मो फरहान, राजगुरु, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, कमलेश कुमार, रिशी कुमार। आज 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए सभी खिलाड़ी कोच अरसद जेन के साथ रवाना हुए।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक