जहानाबाद लीग:-राजकुमार शुक्ल टीम ने युथ क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया।

Khelbihar.com

Jahanabaad: जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चोवा बिगहा खेल मैदान पर आयोजित जूनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का 9 वाँ मुकाबला राजकुमार शुक्ल मेमोरियल और युथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें राजकुमार शुक्ल ने युथ क्रिकेट क्लब काजिसराय की टीम को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी और अपने सेमि फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा।

सुबह युथ टीम के कप्तान युवराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का गलत निर्णय लिया और पूरी टीम निर्धारित 35 ओवरों के मैच में 13 ओवरों में महज 57 रन बनाकर ढ़ेर हो गयी।राजकुमार शुक्ल टीम के तेज गेंदबाज उत्तम के क़ातिलाना गेंदबाजी के सामने युथ क्रिकेट क्लब की पूरी टीम नतमस्तक हो गयी और उत्तम ने 7 ओवरों में मात्र 37 रन खर्च कर के 7 विकेट चटकाए।युथ टीम की ओर से युवराज 11 और नीतीश 11 ही दोहरे अंको में प्रवेश कर सके।राजकुमार की टीम की ओर से उत्तम ने 7 जबकि शुभम समदर्शी को 2 विकेट मिला।

58 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजकुमार शुक्ल की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान कुमार शुभम और शुभम समदर्शी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 4.5 ओवरों में ही लक्ष्य को हाशिल कर लिया जिसमें कुमार शुभम ने 4 चोको और 1 छक्के की मदद से मात्र 17 गेंदों में 28 रन जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज शुभम समदर्शी ने 4 चोको और 1 छक्के की मदद से मात्र 12 गेंदों में 24 रन बनाए और टीम को 10 विकटो से जीत दिलाई।मैच में कातिलाना गेंदबाजी करने वाले राजकुमार शुक्ल के तेज गेंदबाज उत्तम को 7 विकटो के लिए मैन ऑफ द मैच एवं मैच बॉल देकर सम्मानित किया गया।

आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका जिला स्तरीय अंपायर श्रीकांत शर्मा और शशि सिंह जबकि स्कोरर की भूमिका जिला स्तरीय स्कोरर राणा प्रताप सिंह ने निभाई।आज का मैच जिन्देश्वर राय मेमोरियल बनाम अनिल मेमोरियल के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।उक्त आशय की जानकारी जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डी के पॉल ने दी।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग जक्कनपुर क्रिकेट क्लब एवं एन एम सी सी विजयी

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की टीम जीती

33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से, आयोजन की तैयारी जोरों पर