पटना जूनियर डिवीजन लीग:- ब्लू स्टार सीसी व नेशनल सीसी विजयी.

Khelbihar.com

पटना, 5 मार्च। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैचों में ब्लू स्टार सीसी और नेशनल सीसी ने जीत हासिल की।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में खेले गए पूल जे के मैच में ब्लू स्टार सीसी ने शीशमहल सीसी को 21 रनों से जबकि सीआईएसएफ ग्राउंड पर खेले गए पूल जी के मैच में नेशनल सीसी ने ट्रैम्फेंट सीसी को चार विकेट से हराया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में खेले गए मैच में ब्लू स्टार सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाये। जवाब में शीश महल सीसी की टीम 21.1 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के रघुवीर सीसी को पटना बिरयानी हाउस, पटना सिटी की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


सीआईएसएफ ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस ट्रैम्फेंट सीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये। जवाब में नेशनल सीसी ने 18.2 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के बिट्टू को पटना बिरयानी हाउस पटना सिटी की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


संक्षिप्त स्कोर
मोइनुल हक स्डेडियम बाहरी परिसर
ब्लू स्टार सीसी : 23 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट सुधांशु 26 रन, रघुवीर 23 रन, अभिनव 16 रन, रोहन 12 रन, रितिकेश 3/26, अनिरुद्ध 3/15, रोहित 2/24, नित्यम 1/44 रन आउट-1
शीश महल सीसी : 21.1 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट, लक्ष्य सिंह 31 रन, प्रिंस 20 रन, अतिरिक्त 29 रन, रघुवीर 4/25, सुधांशु 2/27, शौर्या 2/23, अभिनव 2/21
सीआईएसएफ ग्राउंड
ट्रैम्फेंट सीसी : 29 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट दीपक 29 रन, अभिनव 28 रन, विकास नाबाद 27 रन, अनुराग 3/18, बिट्टू 2/29
नेशनल सीसी : 18.1 ओवर मेन छह विकेट पर 156 रन, बिट्टू 65 रन, रैना 30 रन, रॉकी 20 रन, अजीत 2/14, विकास 2/17
कल का मैच
मोइनुल हक स्टेडियम बाहरी परिसर : सिटीजन बनाम विद्यार्थी सीसी
सीआईएसएफ ग्राउंड : एलबीएस बनाम बीएन एकादश


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।