कटिहार सीनियर डिवीजन लीग:-आकाश औऱ तनुज के स्विंग का कमाल कटिहार रेड 8 विकेट विजयी।

Khelbihar.com

Katihar: कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सीनियर डिवीजन लीग के खिलाड़ियों में से चयनित चार टीमों रेड, ब्लू, ग्रीन एव येलो की स्व. मनोज ठाकुर स्मृति के.डी.सी.ए.चैलेंजर ट्रॉफी का शुभांरभ आज डी एस कॉलज मैदान पर किया गया।

जिसका उद्धघाटन स्व मनोज ठाकुर के पुत्र एव कटिहार के जानेमाने व्यवसायी मनीष ठाकुर ने दीप प्रजवल्लित कर एव खिलाड़िओं से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव रितेश कुमार, संयुक्त सचिव तौसीफ अख्तर, कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम, संयोजक संजीव सिंह, मनीष कुमार, चयनकर्ता जयंत मल्लिक, अनुसाशन समिति के सुनील सिंह, राजकुमार, आदि उपस्तिथ रहे.


6 से 14 मार्च तक चलने वाले चार टीमो के इस राउंड रोबिन लीग का फाइनल 14 मार्च को खेला जायेगा। आज मैच कटिहार रेड बनाम कटिहार ग्रीन के बीच खेला गया जिसका टॉस रेड के कप्तान खालिद आलम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

सुबह हुई बरिस और तेज हवा ने उनके फ़ैसले को सही साबित कर दिया कब रेड के ओपनिंग गेंदबाज आकाश कुमार और तनुज भगत ने अपनीं स्विंग लेती हुई गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजो को असहाय सा बना दिया और ग्रीन की पूरी टीम 80 रन बना कर आल आउट हो गयी। जिसमे सर्वाधिक स्कोर अभिरूप सेन का रहा जिसने 18 रन बनाये एव निचले क्रम में श्यान खान ने कुछ अच्छे शॉट खेल कर 12 रन बनाये। जबकी गेंदबाजी में आकाश कुमार ने 6 ओवर में 27 रन दे कर 3 विकेट लिए जबकि तनुज भगत ने 6 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए।


इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी कटिहार रेड की टीम गौतम के 45 नाबाद एव असीम अख्तर के 23 रनों के बदौलत इस मैच को 8 विकेट से जीत कर अपने सफर की शानदार शुरुआत की।
आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तनुज भगत को दिया गया।
कल का मैच कटिहार रेड बनाम कटिहार येलो के बीच सुबह 9 बजे से डी एस कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा।

Related posts

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन