डीएलसीएल द्वारा बिहार के खिलाड़ियों का ट्रायल 15 मार्च को अंशुल क्रिकेट एकेडमी पटना में,देखे

Khelbihar.com

Patna: दिल्ली में लगातार वर्ष 2010 से क्रिकेट जगत में टूर्नामेंट आयोजित करने वाली संस्था डीएलसीएल अब बिहार सहित विभिन्न राज्यों के ग़रीब व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को स्पांसरशिप देने जा रही है जिसके लिए बिहार के राजधानी पटना में इसका ट्रायल आगामी 15मार्च को ट्रायल अंशुल क्रिकेट एकेडमी, पटना में लिया जाएगा।

डीएलसीएल के संस्थापक श्री गणेश दत्त ने खेलबिहार. कॉम न्यूज़ को जानकारी देते हुए आगे बताया कि डीएलसीएल के द्वारा खिलाड़ियों के लिए सभी क्रिकेट एक्यूपमेंट का उत्पादन शुरू किया गया है ताकि डीएलसीएल लीग खेलने वाले ग़रीब व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रति वर्ष आसानी से स्पांसरशिप दिया जा सके साथ ही अन्य मेहनती खिलाड़ियों को कम क़ीमतों पर बेहतर समान उपलब्ध कराया जा सकें।

गणेश दत्त ने बताया कि वह बिहार के उन खिलाड़ियों को स्पांसरशिप करना चाहते है जो खिलाड़ी डीएलसीएल लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा, साथ ही कुछ ग़रीब व मेधावी खिलाड़ियों को भी फ़ुल स्पांसरशिप किया जाएगा। बिहार के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल 15 मार्च को ट्रायल अंशुल क्रिकेट एकेडमी, पटना में आयोजित किया जाएगा।

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में