टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से कई खिलाड़ियों के कैरियर पर असर पड़ेगा-IOA

खेलबिहार.कॉम न्यूज़

नयी दिल्ली।भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को स्वीकार किया कि टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से कई खिलाड़ियों के कैरियर पर असर पड़ेगा और खेल मंत्रालय के साथ तैयारी की संशोधित रणनीति बनाते समय इस मसले को ध्यान में रखा जायेगा

आईओए ने मंगलवार को तोक्यो ओलंपिक अगले साल तक स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले का स्वागत किया था। आईओए महासचिव राजीव मेहता ने आईओसी और तोक्यो ओलंपिक आयोजकों को लिखे पत्र में कहा

,‘‘ खेल एक साल के लिये टलने से कुछ खिलाड़ियों के कैरियर, क्वालीफिकेशन और योजना पर असर पड़ेगा। हम सभी जरूरी मदद करेंगे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बातचीत कर रहा हूं। भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद महासंघों से बात की जायेगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम युवा कार्य और खेल मंत्रालय से मशिवरा करके तैयारी की नयी योजनायें बनायेंगे।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,