आदित्य वर्मा का बिहार के खिलाड़ियों से अपील,घर मे ही रहे और फिटनेस पर ध्यान दे।

खेलबिहार. कॉम न्यूज़

पटना: सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बिहार खेल प्रेमीयों से प्रार्थना किया है कि कोरोना जैसे महामारी के चलते विश्व खेल जगत ठप हो गया है 4 सालो के बाद होने वाला टोक्यो 2020 ओलंपिक खेल, बीसीसीआई का मेगा ईवेंट आईपीएल भी रद्द कर दिया गया है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इसलिए ऐसे परिस्थिति मे हम सभी का दायित्व बनता है कि कोरोना जैसे महामारी पर विजय पाने के लिए प्रभावशाली कदम उठाते हुए अपने अपने घर मे रहे सुरक्षित रहे ।

उन्होंने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा अपने घर मे समय निकाल के अपने फिटनेस को करते रहे तथा परिवार के अन्य सदस्यो को भी फिटनेस के प्रति जागरूक करते रहे ।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।