IPL

आईपीएल-में-सबसे-ज़्यादा-छक्के-खाने-वाले-टॉप-5-गेंदबाज-में-4भारतीय शामिल।

खेलबिहार. कॉम

पटना: टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में बल्लेबाजों द्वारा खूब छक्के देखने को मिलते हैं। एक गेंदबाज को अपने खिलाफ छक्का पड़ने से सबसे ज्यादा निराशा भी होती है। आइए आपको बतातें है उन 5 गेंदबाजों के नाम, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाए हैं। 

पीयूष चावला

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला हैं। अब तक के अपने आईपीएल करियर में चावला ने 157 मैचों में बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 171 छक्के मारे हैं।


अमित मिश्रा


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बतौर भारतीय आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स अमित मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं। अपने आईपीएल करियर में खेले गए 147 मैचों में मिश्रा को अब तक विरोधी टीम के बल्लेबाजों से 170 छक्के पड़े हैं। 


हरभजन सिंह

चेन्नई के लिए खेलेने वाले दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अब तक अपने आईपीएल करियर में खेले गए 160 मैचों में विरोधी टीम के बल्लेबाजों के हाथों 142 छक्के खाए हैं। 


ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अब तक के अपने आईपीएळ करियर में विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के हाथों 135 छक्के खाए हैं। 


रविंद्र जडेजा

सीएमके के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने अब तक के आईपीएल करियर में खेले गए 170 मैचों में अपनी गेंदबाजी पर कुल 131 छक्के पड़वाए हैं।



Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

आईपीएल 2022 का मिलेगा आज चैंपियन,क्या गुजरात जीतेगा पहला ख़िताब या राजस्थान को संजू बनाएगा दूसरी बार चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने बताया क्यों अंबाती रायडू ने आईपीएल से संयास लेने वाले ट्वीट को डिलीट किया

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुँचने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान