बिहार क्रिकेट संघ में असंवैधानिक कार्य बिल्कुल अक्षम्य: दिलीप सिंह(बीसीए उपाध्यक्ष)

खेलबिहार. कॉम न्यूज़

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर और भी उठाने लगे है सवाल,इस बार बीसीए अध्यक्ष महोदय को लेकर बीसीए के उपाध्यक्ष महोदय ने एक बयान दिया है जिसमे उन्होंने कहा है कि बीसीए के अध्यक्ष द्वारा बनाई गई नई कमिटी में कई सदस्य पद लेने से इंकार कर रहे है क्यो?


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कैमूर मीडिया प्रभारी ने खेलबिहार को प्रेस विज्ञप्ति भेजा जिसमे लिखा है ” बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष और वरीय क्रिकेटर दिलीप सिंह ने बीसीए के पदाधिकारियों को ये साफ कर दिया है कि बिहार क्रिकेट संघ एक पवित्र संस्था है इसको किसी भी स्थिति में दागदार करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जैसा कि बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी के द्वारा बनाए गए असंवैधानिक कमिटी को लेकर उपाध्यक्ष महोदय ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार क्रिकेट के इतिहास में अबतक ऐसा कभी नहीं हुआ कि जिन लोगों को कमिटी में शामिल किया गया हो वो उस पद को लेने से इंकार किए हो लेकिन इस कमिटी का विरोध उन जिलों के ईमानदार छवि को भी व्यक्त करता है कि वो किसी पद की लालसा नहीं बल्कि क्रिकेट के विकाश को लेकर चिंतित हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उपाध्यक्ष महोदय का कहना है कि फिलहाल बीसीए में एक बात लगातार बीसीए के पूर्व पदाधिकारी तथा शुभ चिंतकों द्वारा मुझसे कही जा रही है कि अध्यक्ष बीसीए में अपने कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लीग से हट कर बीसीए संविधान के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं जिसमें माननीय लोकपाल महोदया के रोक के बावजूद वेतन का भुगतान करा देना समेत इस असंवैधानिक कमिटी बनाने तक की गतिविधि शामिल है।

उपाध्यक्ष महोदय ने बीसीए अध्यक्ष को सलाह भी दिया की बीसीए किसी की निजी संस्था नहीं है बल्कि एक समूहों का गुच्छा है जिसमें जिला के पदाधिकारी हमारी स्तंभ है।इस लिए सभी जिलों के सलाह तथा बीसीए सी ओ एम के निर्णय के बाद कोई फैसला लेना उचित होता है न कि अकेले ही निर्णय कर लेना।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन