आदित्य वर्मा ने सुनील कुमार को BCCIके जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता बनाने कि अनुशंसा की

खेलबिहार न्यूज़

पटना दिनांक 16 मई : सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के अध्यक्ष, सचिव, उपसचिव एवं कोषाध्यक्ष को मेल भेज कर बिहार क्रिकेट के पूर्व कप्तान सुनील कुमार को बीसीसीआई के जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता बनाने के लिए अनुशंसा किया है,


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अपने मेल मे आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के प्रशासको को निवेदन किया है कि बिहार देश का तीसरा बडा राज्य है अगर सुनील कुमार को यह मौका दिया जाता है तो यह पुरे बिहार के खेल प्रेमीयो के लिए एक अनमोल गिफ्ट के समान होगा। सुनील कुमार इस पद के लिए अपनी मजबुत दावेदारी पेश कर चुके है । सुनील कुमार के नेतृत्व मे बिहार टीम मे पहली बार महेंदर सिंह धोनी ने अपना प्रथम श्रेणी कैरियर का अगाज किया था ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस बात का जिक्र खुद महेंदर सिंह धोनी ने अपने किताब कैप्टेन कुल मे भी किया है । आज बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गॉगुली भी सुनील कुमार के नेतृत्व मे पूर्वी जोन के जुनियर टीम मे खेल चुके है । यह बिहार क्रिकेट के लिए एक गौरवान्वित करने वाला दिन होगा जिस दिन जुनियर चयनसमिती के सदस्य के लिए सुनील कुमार की नियुक्ति बीसीसीआई कर देती है ।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन