वैशाली जिला क्रिकेट संघ के स्पेशल मीटिंग में सचिव और कोषाध्यक्ष को पद मुक्त किया गया।।

खेलबिहार न्यूज़

हाजीपुर 9 जून: वैशाली जिला क्रिकेट संघ की आपातकाल स्पेशल जनरल मीटिंग में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सचिव परमेंद्र कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष धीरज कुमार को संघ से पद मुक्त कर दिया गया है क्योंकि इन लोगों पर वित्तीय अनियमितता और संघ विरोधी काम करने का दोषी पाया गया।ये जानकारी अध्यक्ष अजय निषाद के निदेश पर प्रकाश कुमार सिंह ने जारी किया है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231
खेलबिहार इन सभी कागजात कि पुष्टि नही करता है यह एक जांच का विषय है।।


वैशाली जिला क्रिकेट संघ ने बैंक खातों की जांच के लिए 3 सदस्य कमेटी बनाई थी जिसमें पाया गया वैशाली जिला क्रिकेट संघ का खाता स्वर्गीय जय नारायण निषाद (अध्यक्ष), रवींद्र प्रसाद सिंह (सचिव) और परमेंद्र कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष) के नाम से चल रहा है जबकि अभी कमेटी में अध्यक्ष अजय निषाद, सचिव परमेंद्र कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष धीरज कुमार थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जबकि यह अकाउंट परमेंद्र कुमार सिंह और रविंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा संचालित किया जा रहा था जो कि पिता-पुत्र हैं। कमेटी द्वारा वैशाली जिला क्रिकेट संघ प्रमेंद्र कुमार सिंह तथा धीरज कुमार को संघ से धोखाधड़ी, संघ विरोधी काम वित्तीय अनियमितता में दोषी पाते हुए पद मुक्त कर दिया है और संघ के कार्यकारी सचिव प्रकाश कुमार सिंह को कानूनी सलाह लेकर इन पर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी दी गई थी।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन