आर्थिक संकट के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO केविन रॉबर्ट्स की छुट्टी जल्द करेंगी?

खेलबिहार

सिडनी 15 जून: कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक संकट झेल रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने मुख्य कार्यकारी (CEO) केविन रॉबर्ट्स की छुट्टी करने जा रहा है.

‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ के अनुसार, रॉबर्ट्स की रवानगी की घोषणा इस सप्ताह के आखिर में की जाएगी. उनका करार 2021 के अंत तक था, लेकिन उन्हें पहले ही रवाना कर दिया जाएगा. उन्होंने 20 महीने पहले जेम्स सदरलैंड की जगह ली थी.

सीईओ केविन रॉबर्ट्स ऐसे समय पर टीम से जुड़े थे जब गेंद से छेड़खानी विवाद का साया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर था. कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जबर्दस्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है. उसने 200 से अधिक स्टाफ को जून के आखिर तक 20 प्रतिशत तनख्वाह पर रखा है.

भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो उस नुकसान की भरपाई के लिए उसने पांच करोड़ डॉलर का ऋण ले रखा है.

ऑस्ट्रेलिया को अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करनी है, लेकिन आईसीसी ने अभी उस पर आखिरी फैसला नहीं लिया है.

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,