संविधान के विपरीत बीसीए संयुक्त सचिव और जिला प्रतिनिधि ने रखा है पीएस-मनोज कुमार

  • बीसीए में अब निजी सचिवों के नाम पर लाखों कै वारे न्यारे करने की तैयारी
  • संविधान के विपरीत संयुक्त सचिव और जिला प्रतिनिधि ने रखा है पीएस

खेलबिहार न्यूज़

पटना 19 जून: बिहार क्रिकेट संघ ने तरक्की के कुछेक मामलों में बीसीसीआई को भी पीछे छोड़ दिया है । जिसमें बीसीए के पैसे पर सीओएम सदस्यों को निजी सचिव रखने की आजादी शामिल है। चौंकाने वाली बात यह है कि सदस्यों को निजी सचिव रखने की इजाजत ने तो इसका संविधान देता है और न तो सीओएम अथवा एजीएम ने ऐसा कोई प्रस्ताव पारित किया है ।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

फिर भी बीसीए में निजी सचिव रखने की न सिर्फ होड़ लगी है बल्कि उन्हें लाखों रूपया भुगतान करने की भी तैयारी निर्णायक दौर में है।यह बिहार क्रिकेट संघ की विडंबना माने, सीओएम की अज्ञानता या जानबूझकर की जा रही मनमानी कि संविधान के दिशा निर्देशों के विपरीत काम कर विवादों को हवा दिया जा रहा है। पहले लोकपाल की नियुक्ति और भुगतान का मामला सुर्खियों में रहा था अब निजी सचिव के रखने और भुगतान को लेकर माथापच्ची जारी है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सूत्रों की माने तो फिलहाल बीसीए में संयुक्त सचिव कुमार अरविंद और जिला प्रतिनिधि संजय सिंह ने निजी सचिव रखा है जिसके वेतन मद में बीसीए की ओर से लाखों रूपया लुटाने की तैयारी चल रही है।सूत्रों की माने तो दोनों पीएस को क्रमशः 50 और 30 हजार प्रति माह भुगतान मिलना है। जबकि जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के सीओएम सदस्यों को निजी सचिव रखने की सुविधा नहीं है। फिर किन शर्तो पर बीसीए में निजी सचिव रखने की होड़ है यह समझ से परे है।

हैरानगी इस बात से भी है कि बीसीए के अति महत्वपूर्ण पदों यानी अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के द्वारा निजी सचिव नहीं लिया गया है! इसके विपरीत संयुक्त सचिव कुमार अरविंद ने आनन – फानन में अपने जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनोज सिंह को निजी सचिव बनाया है ! वहीं जिला प्रतिनिधि संजय सिंह ने भी निजी सचिव ( संजीव कुमार ) रखने का दावा कर रखा है। हालांकि उसका काम अथवा पहचान अब भी जिलों में होना शेष है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इस संबंध में पुछे जाने पर पूर्व जिला प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ने कहा कि जिला प्रतिनिधि ही नहीं बीसीए के किसी भी सदस्य को निजी सचिव रखने का संवैधानिक अधिकार नहीं है। पहले की कमिटी में सीओएम सदस्यों ने बगैर निजी सचिव के काम करके दिखाया भी है। उन्होने कहा कि जिला प्रतिनिधि का नैतिक दायित्व जिला संघो की समस्या से सीओएम को अवगत कराना है न कि पैसा बांटना।
सूत्र यह भी बताते हैं कि कैग के सदस्य ने भी सीओएम सदस्यों के निजी सचिव रखने और भुगतान पर ऐतराज़ जता रखा है। बावजूद इसके अध्यक्ष स्तर पर निजी सचिवों को भुगतान की अनुमति कहीं बीसीए को विवादों के भंवर में ले जाने अथवा सीओएम सदस्यों को फांसने की सोंची समझी रणनीति तो नहीं है ?

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन