बीसीए एक परिवार है व चट्टान की तरह एकजुट है : संजीव मिश्र

खेलबिहार न्यूज़

पटना, 21 जून: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अधिकृत प्रवक्ता तथा अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बीसीए एक संयुक्त परिवार है और इससे जुड़े सभी पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यरत लोग पूर्ण एकजुटता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


उन्होंने कहा कि बीसीए सारे वरिष्ठ सदस्यों की राय तथा मागर्दशन में गतिविधियों को संचालित करता है। इसका प्रमाण बीसीए के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व वाली कमेटी द्वारा विगत आठ माह में बिहार क्रिकेट के विकास के लिए किये कार्यों से स्पष्ट रूप से मिलता है। श्री मिश्र ने कहा कि बीसीए बाहरी लोगों के बयान को तवज्जो नहीं देता है। ऐसे लोग केवल बयानबाजी कर अपने आपको सुर्खियों में बनाये रखते हुए अपना अस्तित्व बचाना चाहते हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


श्री मिश्र ने कहा कि ऐसे लोगों द्वारा व्यक्तिगत लाभ के लिए लगातार बिहार की छवि से खिलवाड़ करने का कुचक्र चलाया जा रहा है और उनके द्वारा हमेशा बीसीसीआई के नाम का दुरुपयोग कर अपनी रोटी सेंकने के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कहीं से अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने वाले हैं।उन्होंने कहा कि बीसीए की गाड़ी विगत आठ महीने में क्रिकेट के विकास के लिए सभी क्षेत्रों में तेजी से दौड़ रही है और वह अपने निर्धारित स्टेशन पर पहुंच कर अपने संकल्प को प्राप्त करेगी। 

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन