लखीसराय और बिहार के खिलाडियों के बीच भ्रम फैला रहे प्रेम रंजन पटेल-जय शंकर सिंह(एलडीसीए सचिव)

खेलबिहार न्यूज़

लखीसराय 27 जून: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ( बीसीए ) से मान्यता प्राप्त लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव जय शंकर सिंह ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि क्रिकेट के विकास एवं खिलाड़ियों के भविष्य के लिए जिला संघ के कमिटी ऑफ मैनेजमेंट ( सीओएम ) द्वारा सभी आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने कहा कि जिनको क्रिकेट की गतिविधियों से दूर – दूर तक कोई लेना – देना नहीं है , वैसे कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने एवं अपने आप को सुर्खियों में बनाये रखने के लिए लगातार अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं । जिन्हें ऐसे कदमों से कुछ हासिल होने वाला नहीं है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिला संघ के सचिव श्री सिंह ने सूर्यगदा के पूर्व विधायक श्री प्रेम रंजन पटेल द्वारा लगातार दिये जा रहे ध्यान पर आश्चर्य एवं पूर्ण रूप से आपत्ति जताते हुए कहा है कि कहीं से भी श्री पटेल लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नहीं है और वे अपने आप को स्वयंभू अध्यक्ष घोषित कर कानून के विपरीत कार्य कर रहे हैं ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इससे स्पष्ट है कि वे अपनी खोई हुई जमीर को बचाने के लिए तरह – तराह के हथकंडे अपना रहे हैं । उन्होंने श्री पटेल से सवाल करते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति किसी भी जिला संघ का साधारण सदस्य भी नहीं हो , तो वह कैसे अपने आप को किसी जिला का अध्यक्ष मानकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के गतिविधियों एवं कार्यकलाप पर ऊंगली ऊटा सकता है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

श्री सिंह ने कहा कि श्रीमान् पटेल जी बीसीए के लोकप्रिय अध्यक्ष तथा एक कुशल प्रशासक श्री राकेश कुमार तिवारी के कार्यों को असंवैधानिक एवं मनमानी बताकर अपने आपको को संविधान विशेषज्ञ होने की डिंग हॉक रहे हैं । इनके द्वारा वित्तीय अनियमितता जैसे शब्द का सहारा लेकर बीसीसीआई का भी समय बर्बाद करने का कुचक्र रचा जा रहा है । श्री पटेल लक्खीसराय समेत बिहार के खिलाड़ियों के बीच भ्रम फैलाकर अपनी गोटी लाल करने का असफल प्रयास कर रहे हैं ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने कहा कि श्री प्रेम रंजन पटेल से जुड़े मामले को पत्र के माध्यम से बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार , उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी , कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री श्री प्रमोद कुमार एवं लखीसराय के जिला पदाधिकारी को संज्ञान में दिया जायेगा । इसके साथ लक्खीसराय जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल उक्त माननीय लोगों से मिलकर विस्तृत जानकारी देते हुए इनके ऊपर कार्रवाई की मांग करेगा ।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।