बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अब 25 जुलाई तक :-कुमार अरविंद

खेलबिहार न्यूज़

पटना 05 जुलाई: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद ने कहा है कि विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2020 तक कर दी गई है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के पंजीकरण की तिथि को बढ़ाने का फैसला पिछले दिनों आरा (भोजपुर) में आयोजित बीसीए के जेनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) में कई जिला के पदाधिकारियों के आग्रह पर लिये गए निर्णय के आलोक में लिया गया है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


श्री अरविंद ने बताया कि पंजीकरण के लिए पहले यह तिथि 5 जुलाई, 2020 तक निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ा कर 25 जुलाई, 2020 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सभी मान्यता प्राप्त जिला इकाईयों को उनके ईमेल के माध्यम से दी जा चुकी है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


बीसीए के प्रवक्ता सह अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि खिलाड़ियों के पंजीकरण से संबंधित दिशा-निर्देश बीसीए के अधिकृत बेवसाइट बिहारक्रिकेटएसोसिएशन डॉट कॉम  (www.biharcricketassociation.com)  पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विभिन्न आयु वर्ग में पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ी अपने-अपने जिला संघ के सम्मानित पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।