बीसीए सचिव संजय कुमार ने गांगुली को जन्मदिन कि बधाई दी।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 08 जुलाई: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के 48 वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हमारा सौभाग्य है कि बीसीसीआई कि कमान एक सफल कप्तान और निजी जीवन में बेहतर इंसान के हाथ में है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बीसीए सचिव का कहना है कि दादा शानदार व्यक्तित्व के धनी हैं और जिस तरह से भारत को बुरे दौर से अपनी कप्तानी में कई सफलताएं हासिल कराई है। उसी तरह बीसीसीआई की कमान भी संभाल रहे हैं। दादा से बहुत उम्मीद बीसीए सचिव संजय कुमार का कहना है कि बिहार क्रिकेट इतने वर्षों के वनवास के बाद कहीं जाकर संभला है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अपने दिनों को याद करते हुए संजय कुमार ने बताया कि किस तरह दूसरे राज्यों में बेचारे की तरह इस उम्मीद से जाते थे कि खेलने का मौका मिल जाए लेकिन बिहार की प्रतिभा कहीं न कहीं पीछे छूट जाती रही। लेकिन मान्यता के बाद कुछ लोगों के निजी स्वार्थ के चलते बीसीए पर एक बार फिर से संकट के बादल छाए हुए हैं। बीसीए सचिव का कहना है है कि बिहार में प्रतिभाओं कि कमी नहीं है मान्यता मिलने के बाद से खिलाड़ियों कि तादाद बढ़ी है सभी बिहारी खिलाड़ी वापस अपने राज्य में लौटे हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस सत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका भी मिला है। आगे भी बिहार के खिलाड़ी करेंगे पूरी दुनिया में नाम यही प्रयास है अहले सत्र में जिसके लिए कई सारे प्लान बन रहे हैं। जिससे बिहार के कोने – कोने से काबिल खिलाड़ियों को निकाला जाएगा।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन