लॉकडाउन में भी डी.एम.एस क्रिकेट एकेडमी दे रही है ऑनलाइन कोचिंग आप भी जॉइन कर सकते है?

खेलबिहार न्यूज़

पटना 13 जुलाई: डीएमएस क्रिकेट एकेडमी बिहार के खिलाड़ियों को लॉकडाउन में भी क्रिकेट से दूरी बनाने नही दे रही है एकेडमी ऑनलाइन क्लासेस के द्वारा खिलाड़ियों को सीखा रही हैं।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

डीएमएस क्रिकेट एकेडमी में 31 जुलाई तक नामांकन फ्री है अगर कोई भी 31 जुलाई से पहले एकेडमी में एडमिशन कराता है तो उसे एडमिशन का चार्ज नही देना होगा।ऑनलाइन क्लासेस बंगाल के नामचीन कोचों के देख रेख में दी जा रही है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

डीएमएस क्रिकेट एकेडमी के निर्देशक विश्वजीत मुखर्जी ने बताया है कि लॉक डाउन के बाद खिलाड़ियों को लिए बहुत सारे अलग-अलग प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी जिससे खिलाड़ियों के स्किल्स को बढ़ाया जा सके।

श्री मुखर्जी ने कहा है कि जल्द ही बंगाल के कोचों के देख रेख में 4 दिनों का कैम्प बिहार के खिलाड़ियों व एकेडमी के खिलाड़ियों के लिए लगाया जाएगा।एडमिशन या ऑनलाइन क्लासेस जॉइन करने तथा इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए डीएमएस बिहार हेड रोहित यादव से संपर्क करें: 6204608062।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत