वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन पर क्रीड़ा भारती ने दी श्रद्धांजलि

खेलबिहार न्यूज़

पटना 16 जुलाई: अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदेव राम उराँव की हृदयघात से निधन होने पर पूरा क्रीड़ा भारती परिवार ने नम आंखों से श्रधांजलि व्यक्त की है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के सह प्रांत मंत्री नवीन सिंह परमार ने कहा है कि ईश्वर वनवासी कल्याण आश्रम के लाखों कार्यकर्ताओं व करोड़ों वनवासी बन्धुओं को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कृपा करें । क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर अधिकारी व प्रांत मंत्री श्री अमित कुमार ठाकुर सहित पूरा क्रीड़ा भारती परिवार इस दुख की घड़ी में वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

गौरतलब हो कि वनों में रहने वाले वनवासी समाज को ईसाई मिशनरियों के कुचक्र बचाने व वनवासी बन्धुओं को शिक्षित और उनकी परंपराओं में सुरक्षित रखने के लिए कार्य करने वाली अखिल भारतीय संगठन ” वनवासी कल्याण आश्रम ” के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगदेव राम उराँव का बुधवार को हृदयघात होने से निधन हो गया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वनवासी कल्याण आश्रम की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योजनानुसार बालासाहेब देशपांडे के द्वारा की गई थी । श्री उराँव इस संगठन के 1995 से लगातार अध्यक्ष थे।स्वर्गीय उरांव को क्रीड़ा भारती के सारण प्रमंडलीय संयोजक डाक्टर सुधीर कुमार सिंह, सीवान जिलाध्यक्ष रत्नेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश शर्मा व अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, जिला मंत्री रोहित सिंह, कार्यकारिणी सदस्य संजय पाठक, मनोरंजक कुमार सिंह, हिन्दूवेन्द्र उपाध्याय, मनीष तिवारी आदि लोगों ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी ।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।