ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में रियाल मैड्रिड 34वीं बार बनी चैम्पियन।

खेलबिहार न्यूज़

स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा खिताब रियाल मैड्रिड ने अपने नाम कर लिया है। क्लब ने सबसे ज्यादा 34वीं बार यह खिताब जीता है। टीम तीन साल बाद चैम्पियन बनी है। उसने बार्सिलोना को लगातार तीसरी बार खिताब जीतने से रोका है। रियाल मैड्रिड ने पिछला ला लिगा खिताब 2017 में जीता था।

रियाल मैड्रिड ने गुरुवार रात विलारियाल को 2-1 से हराया। इसी के साथ टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। मैच में रियाल के लिए दोनों गोल फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने किए। उन्होंने पहला गोल 27वें और दूसरा विजयी गोल 76वें मिनट में दागा


वहीं, दूसरे मुकाबले में ओसासुन ने बार्सिलोना को 2-1 से हराया। मैच में बार्सिलोना के लिए अकेला गोल कप्तान लियोनल मेसी ने 62वें मिनट में किया। वहीं, ओसासुन के लिए पहला गोल जोस अर्नेज ने 15वें और दूसरा गोल रोबर्तो टॉरेस ने एक्स्ट्रा टाइम (90+4 वें मिनट) में किया।


बार्सिलोना की इस हार से रियाल मैड्रिड ने बिना अगला मैच खेले ही खिताब अपने नाम कर लिया है। रियाल के कोच जिनेदिन जिदान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोच के रूप में यह उनके बेस्ट टाइम में से एक है। जिदान के कोच रहते रियाल ने यह दूसरा खिताब जीता है।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,