बांग्लादेश युवा तेज गेंदबाज काजी पाया गया डोपिंग दोषी 2 साल के लिए किया बैन।

खेलबिहार न्यूज़

ढाका 27 जुलाई: बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज काजी अनिक इसलाम (Qazi Onik Islam) को 2018 में डोप परीक्षण में विफल होने के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने 2 साल के लिए बैन लगा दिया है. काजी ने 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.

उसे उसी साल नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ मेथमफेटामाइन (Methamphetamine) के लिए पॉजिटिव पाया गया. 21 साल के इस खिलाड़ी ने जुर्म कबूल कर लिया. उसका 2 साल का प्रतिबंध आठ फरवरी 2019 से शुरु हुआ है.

बंग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से जारी बयान में कहा गया , ‘अनिक के मामले में, बीसीबी ने उनके दोष पर विचार करते समय युवा और अनुभवहीनता को ध्यान में रखा था. तथ्य ये है कि उन्होंने अपने खेल में प्रदर्शन के स्तर को बढ़ाने के लिए ऐसा नहीं किया.

यह उनकी डोपिंग रोधी की सीमित जनकारी के कारण हुआ. जब उन्हें इस बारे में सूचित किया गया तो उन्होंने आरोप स्वीकार कर लिया.’ काजी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने के अलावा प्रथम श्रेणी के 4 मैचों में 15 विकेट लिए हैं.

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,