डी.एम.एस क्रिकेट एकेडमी में 31 अगस्त तक नामांकन फ्री?जल्द संपर्क करें

खेलबिहार न्यूज़

पटना 20 अगस्त: बिहार के राजधानी पटना में सभी सुविधा से भरपूर क्रिकेट एकेडमी डी एम एस क्रिकेट एकेडमी जो पटना एम्स से 2.5 किलोमीटर पर जानीपुर में इस्तिथ है.जिसमे खिलाड़ियों के विशेष अनुरोध पर अगस्त महीने तक के लिए नामांकन फ्री कर दिया गया है।।

डीएमएस क्रिकेट एकेडमी में सभी के लिए अगस्त महीने में एडमिशन फ्री है जिसमे 31 अगस्त तक फ्री में एडमिशन ले सकते है।।डीएमएस क्रिकेट एकेडमी एक अंतरराष्ट्रीय एकेडमी जैसे सुविधा उपलब्ध कराती है।।

क्या- क्या उपलब्ध है डीएमएस क्रिकेट एकेडमी पटना में ?

बोलिंग मशीन,एस्ट्रो टर्फ ,टर्फ विकेट ,वीडियो एनालिसिस, फ़िटनेस प्रोग्राम, नेशनल और इंटरनेशनल टूर , अपना खुद का बड़ा क्रिकेट ग्राउंड मैचों के लिए,हाई प्रोफॉमेंश कैम्प,प्रैक्टिस के लिए ग्रसि फील्ड मैटिंग विकेट, टर्फ विकेट के साथ ग्राफ़िक विकेट,6 दिन की प्रैक्टिस फैसिलिटी ,अपना खूबसूरत बड़ा मैदान जिसमे मैच खेलने की सुविधा तथा क्वालिफाइड प्रोफेशनल कोच इसके साथ सितंबर महीने से हॉस्टल फैसिलिटी भी उपलब्ध कराया जाएगा।।

इसकी जानकारी डीएमएस क्रिकेट एकेडमी बिहार के हेड रोहित यादव देते हुई बताया कि लॉक डाउन के कारण कई खिलाड़ी अपना फ्री एडमिशन जुलाई महीने में नही करबा पाए जिसके बाद खिलाड़ियों को एक और मौका देते हुए अगस्त महीने तक के लिए फ्री एडमिशन कर दिया गया है।उन्होंने आगे कहा कि एकेडमी में सितंबर महीने से प्रैक्टिस,मैच शुरू कर दिया जाएगा।

डीएमएस क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन 31 अगस्त तक फ्री है एडमिशन से जुड़े जानकारी डीएमएस बिहार हेड रोहित यादव से संपर्क करे:6204608062.

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को