क्रीड़ा भारती उत्तरी बिहार प्रांत की बैठक सम्पन्न, देखे क्या हुआ निर्णय।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 14 अगस्त: इस वैश्विक कोरोना महामारी में उत्तर बिहार प्रांत के कोर कमिटी की आभासी बैठक श्री चन्द्रशेखर अधिकारीजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि
१).हमारे लिए प्राथमिकता में है कि अपने सभी मित्र सपरिवार स्वस्थ रहें ।
२).आगामी 29 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस को मेजर ध्यानचंदजी की जयंती अपने-अपने घरों में मनायेंगे ।
३).राष्ट्रीय खेल दिवस से पहले जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसका परिणाम 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा।
४). सर्वसम्मति से डाक्टर सुधीर सिंहजी को प्रान्त स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का संयोजक मनोनीत किया गया ।

क्रीड़ा भारती के लोगो के साथ मेज़र ध्यानचंदजी प्रतिभागी भाग – वर्ग 7 से 10 में अध्ययन करने वाले छात्र – छात्राएं प्रतिभागी के स्कूल का परिचय पत्र आवश्यक होगा,निःशुल्क पंजीकरण व्हाट्सएप द्वारा 20 अगस्त तक ,सभी प्रतिभागी अपनी पेंटिंग्स एवं अपने पत्राचार पता के साथ हमारे नीचे लिखे मोबाइल नंबर पर अपने विद्यालय परिचय पत्र के साथ व्हाट्सएप करेंगे ।

प्रविष्टि भेजने की तिथि – 28 अगस्त परिणाम – 30 अगस्त 29 अगस्त को उसी पेंटिंग्स पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपना फोटो व्हाट्सएप करेंगे ।वैसे प्रविष्टि को ही पुरस्कृत करने योग्य माना जाएगा ।

बैठक में प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर ने सभी जिला मंत्री से निवेदन किया गया कि अपने – अपने जिले में सभी सदस्यों एवं कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से इस जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता को सफल बनाएं ।


इसमें अधिक से अधिक छात्र – छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए फोन , मैसेज , व्हाट्सएप , फेसबुक द्वारा प्रचार – प्रसार करने का निर्णय लिया गया ।इसका परिणाम यह होगा कि अधिकांश लोगों के घरों मेंक्रीड़ा भारती के लोगो के साथ मेज़र ध्यानचंद जी की फोटो उपलब्ध रहेगी । इसी फोटो पर ,आगामी 29 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी मेजर ध्यानचंदजी की जयंती अपने घरों में मनायेंगे ।

इस बार हमें अधिक से अधिक परिवारों का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए हर विद्यार्थी एवं खिलाड़ी को प्रेरित करना है ।
कार्यक्रम को लेकर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप नीचे दिए गए संपर्क नंबर पर कॉल कर के अपने शंका का समाधान कर सकते है अमित कुमार ठाकुर,8863970024,7004126180,
9973331198।

Related posts

सीनियर फेडरेशन कुश्ती में बेगूसराय जिला के जूही कुमारी को कांस्य पदक

वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में ओरेंज की टीम जीती

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में पू. चम्पारण ने मुजफ्फरपुर को 3 विकेट से हराया।