धोनी के बाद सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा,

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली15 अगस्त: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद एक और बुरी खबर आई है। भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। धोनी की तरह रैना ने इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी दी। 

यह आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था, माही। पूरे दिल से गर्व के साथ, मैं इस यात्रा में आपके साथ जुड़ना चुनुंगा। थैंक यू इंडिया। जय हिन्द

अपनी इस पोस्ट के साथ रैना ने एक फोटो भी डाली, जिसमें वह धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के कई अन्य खिलाड़ियों के साथ मौजूद हैं। 

बता दें कि रैन धोनी के पसंदादी खिलाड़ियों से एक थे औऱ दोनों की दोस्ती जगजाहिर थी। रैना लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2018 में खेला था। 

धोनी और रैना की जोड़ी अब आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएगी। 

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,