भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव की ख़बरे अफवाह है लोगो के बीच भ्रम फैलाया जा रहा: विनीत कुमार राय

खेलबिहार न्यूज़

भोजपुर 22 अगस्त: भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव की ख़बर ग़लत है यह मनमानी तरीके से चुनाव करा अफवाह और लोगो व खिलाड़ियों को गुमराह किया जा रहा है ये बाते अवैतनिक सचिव विनीत कुमार राय ने खेलबिहार से कही है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आपको बता दे शनिवार को भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव सम्पन्न होने की ख़बर आई जिसमे सुनील राणा सचिव, मो० इनामुद्दीन खान अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष महबुब आलम, उपाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, संयुक्त सचिव जितेन्द्र कुमार और क्लब प्रतिनिधि अविनाश कुमार चुन लिए गए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस ख़बर को विनीत राय ने अफवाह बताते हुए कहा है कि भोजपुर जिला मे असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर गैर संवैधानिक भोजपुर जिला क्रिकेट संघ का चुनाव कराने की सूचना प्राप्त हुई हैl भोजपुर जिला क्रिकेट संघ इस चुनाव को अवैध मानता है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र है|

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ अपने सभी खिलाड़ियों को ऐसे असामाजिक तत्वों से दूर रहने की सलाह देता है| किसी भी पंजीकृत क्लब के पदाधिकारी या खिलाड़ी इनके बहकावे में नहीं आवे l


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आपको बता दे कि बीसीए द्वारा 25 जनवरी 2020 को जिला विवाद को सुलझाने के लिए बनी त्रि-सदस्य कमिटी के अंतिम निर्णय में कहा गया था कि यह समिति इस निर्णय पर पहुँचती है कि भोजपुर जिला क्रिकेट संघ में कोई विवाद नहीं है और इसका जो कार्यकारणी जिसके सदस्यों का नाम माननीय चुनाव पदाधिकारी के द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची में है। वही इस जिला संघ के कार्यकारणी के वैधानिक सदस्य हैं।

इसका हवाला देते हुए विनीत राय ने कहा कि चुनाव के वक्त चुनाव पदाधिकारी हमलोगों के गुट को ही चुनाव में शामिल व मतदाता सूची में नाम दिया था कुछ लोग खिलाड़ियों व लोगो के बीच भ्रम फैला रहे है।।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन