हॉकी इंडिया के हाई परफॉरमेंस निदेशक डेविड जॉन का इस्तीफ़ा।

खेलबिहार न्यूज़

नई दिल्ली 25 अगस्त: लंबे समय से हॉकी इंडिया के हाई परफॉरमेंस निदेशक डेविड जॉन के इस्तीफे को आज भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मंजूर कर लिया है। ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय महासंघ के शीर्ष अधिकारियों से मतभेदों के चलते, उन्होंने यह कदम उठाया। बीते हफ्ते ही डेविड जॉन ने अपना पद छोड़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन साई की ओर से मंजूरी नहीं मिली थी।

साई ने हाल में जॉन का अनुबंध सितंबर 2021 तक बढ़ा दिया था, लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई ने यह कहते हुए पद से इस्तीफा छोड़ दिया कि लंबे समय से हॉकी इंडिया उनकी अनदेखी कर रहा था। सूत्रों के अनुसार जॉन ने हॉकी इंडिया और साई को दिए अपने इस्तीफे में अपने फैसले के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है जो उन्होंने 18 अगस्त को सौंपा था।


मीडिया रिपोर्टस की माने तो  हॉकी इंडिया के शीर्ष अधिकारियों द्वारा टीम के संबंध में महत्वपूर्ण फैसलों में उनकी अनदेखी की गई थी। डेविड को टीम फैसलों में शामिल नहीं किया जाता था और वह सिर्फ कोचों और खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन क्लास ही लेते थे। कोविड-19 महामारी के कारण पांच महीने के ब्रेक ने इस फैसले में ‘ट्रिगर’ का काम किया।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की टीम जीती

33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से, आयोजन की तैयारी जोरों पर

मुजफ्फरपुर चैलेंजर ट्रॉफी 13 मार्च से,कार्यक्रम घोषित