क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत ट्रायल के लिए शुरू की तैयारी।

खेलबिहार न्यूज़

चम्पावत(उत्तराखंड) 4 सितंबर: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत ने खिलाड़ियों के ट्रायल लेने के लिए पिच बनाने की तैयारी शुरू लर दी है साथ ही मैदान को भी ट्रायल के लिए तैयार करना शुरु कर दिया है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत के सचिव नीरज वर्मा ने खेलमीडिया को बताया है कि ट्रायल सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में लिया जाएगा जिसके लिए पिच को तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय वर्मा जी से गोरल ग्राउंड की घास काटने को लेकर विस्तार में चर्चा की गई।जिसके बाद आज से मैदान को तैयार किया जा रहा है।

सचिव नीरज वर्मा
मैदान

श्री वर्मा ने आगे बताया है कि ट्रायल के लिए अभी तक जनपद चम्पावत में 315 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करबा लिया है और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 सितंबर है। उन्होंने ने बताया कि सीएयू चम्पावत के उमेश राय(मुन्ना) ने ग्राउंड संरक्षक के रूप में कार्यग्रहण किया है। इस मौके पर चम्पावत जिला सचिव नीरज वर्मा एवं सदस्य हेमंत वर्मा ने उमेश राय को सम्मानित किया।

उमेश राय को समान्नित करते हुए सचिव एवं सदस्य।

आपको बता दे की सभी जिलों में जोन से 25 खिलाड़ियों का चयन औपन ट्रायल से होगा।

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी