बीसीए कैंप कार्यालय की अवैध लोगों से मुक्त कराया जाएगा: कुमार आशुतोष

खेलबिहार न्यूज़

पटना 6 सीतम्बर: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(सचिव गुट) के तीन सदस्यीय संचालन समिति के सदस्य कुमार आशुतोष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बीसीए के कैंप कार्यालय को अवैध लोगों से शीघ्र मुक्त कराया जाएगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आपको बता दे की बीते 30 अगस्त को बीसीए सचिव गुट के एसजीएम बैठक में तीन सदस्य संचालन कमिटी बानी जिसमे कुमार आशुतोष भी सदस्य के रूप में शामिल है उन्होंने ने बीसीए के अध्यक्ष गुट पर निशाना करते कहा कि बर्खास्त अध्यक्ष राकेश तिवारी तथा बर्खास्त संयुक्त सचिव के द्वारा असंवैधानिक रूप से नियुक्त लोगों को हर हाल में बीसीए छोड़ना होगा। इसके लिए हर वैधानिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है। अच्छा तो यह होगा कि वो सभी लोग स्वतः कैंप कार्यालय को मुक्त कर दे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इसके बाद उन्होंने कहा है कि बीसीए का निबंधित कार्यालय बिंध्य वाशिनी कामर्सियल कंपलेक्स, आर के भट्टाचार्य रोड, पटना है, जबकि अध्यक्ष ने बीसीए के आर पी एस मोड़ वाले कैंप कार्यालय को बुद्ध मार्ग में सिफ्ट कर दिया। इस मामले की भी जांच करवाई जाएगी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कुमार आशुतोष का कहना है कि बीसीए पूर्व अध्यक्ष राकेश तिवारी के भ्रष्टाचार का घड़ा भर गया था जिसके कारण बीसीए के अहम अंग सभी जिलों के पदाधिकारियों ने एसजीएम कर अध्यक्ष और उनके कार्यों में उनका साथ देने वाले संयुक्त सचिव को अविश्वास लेकर बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्तगी के बाद भी अध्यक्ष और अध्यक्ष के करीबी लोगों ने बीसीए के कैंप कार्यालय पर कब्जा कर रखा है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

उन्होंने ने अध्यक्ष को अड़े लेते हुए कहा बीसीए अध्यक्ष की कुकर्मों की सूची लंबी है। लेकिन उनमें से कुछ पर प्रकाश डालता हूं। बीसीए चुनाव में नीरज राठौर राकेश तिवारी के चुनाव के कार्यों के प्रभारी थे । अब वही नीरज राठौर को बीसीए जीएम एडमिन बनाया गया है ये कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट का मामला है और जिस 31जनवरी के एजीएम में सचिव के खिलाफ साजिश रची गई उस एजीएम को पटना से आरा कराने के लिए भी बिना लोकपाल के नियुक्ति के लोकपाल के पास मामला भेजने वाले सुबीर चन्द्र मिश्रा को बीसीए जीएम क्रिकेट बनाया गया है। वाह री विडम्बना सचिव पर आरोप लगाने वाले बर्खास्त अध्यक्ष खुद गलत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बाकी और भी लोग हैं जिन्होंने अध्यक्ष के गलत कार्यों में साथ दिया है उसको उन्होंने कोई ना कोई पद दे दिया है। बिहार में क्या काबिलियत की कमी है की बीसीए में कोई भी पर चंद लोगों में बांट दिया गया जो शुरू से ही बीसीए को दीमक की तरह चाटते रहे हैं। बीसीए बर्खास्त अध्यक्ष जल्द से जल्द अपने खास लोगों के साथ कैंप कार्यालय छोड़ दें।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कुमार आशुतोष ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सम्पूर्ण जिला सदस्यों ने ये निर्णय लिया है कि 3 दिनों के भीतर अगर बीसीए के सभी फर्जी चुनाव के सहारे आए लोग या बीसीए में असंवैधानिक तरीके से नियुक्त लोग बीसीए के कैंप कार्यलय को मुक्त नहीं करते हैं, तो मजबूरन हम लोगों को कानूनी सहारा के साथ अवैध लोगों से बीसीए को मुक्त कराना होगा।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत