किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने गेल को लेकर दी बड़ी प्रक्रिया।

खेलबिहार न्यूज़

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की नज़रें पहली बार खिताब जीतने पर हैं. किंग्स इलेवन पंजाब की कोचिंग का जिम्मा अनिल कुंबले संभाल रहे हैं जबकि केएल राहुल के शानदार फॉर्म को देखते हुए कप्तानी का जिम्मा दिया गया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अनिल कुंबले ने खुलासा किया है कि 41 साल के क्रिस गेल की भूमिका भी इस सीजन में अहम रहने वाली है. अनिल कुंबले ने इसके अलावा आईपीएल टीमों में भारतीय कोच नहीं होने पर भी चिंता जाहिर की है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आठ फ्रेंचाइजी टीमें में एकमात्र भारतीय मुख्य कोच अनिल कुंबले ही हैं. कुंबले को लगता है कि यह आंकड़ा देश में कोचिंग संसाधनों की सही तस्वीर पेश नहीं करता है. कुंबले ने कहा, ”मैं आईपीएल में अधिक भारतीय कोच देखना चाहूंगा. यह भारतीय संसाधनों का सही प्रतिबिंब नहीं है. मैं कई भारतीयों को मुख्य कोच के रूप में आईपीएल में देखना चाहता हूं.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पिछले दो सत्र की तरह आगामी आईपीएल में 40 साल के गेल को अधिक मौके दिये जाने पर कुंबले से सवाल किया गया. उन्होंने कहा, ”गेल इस सत्र में भी नेतृत्व समूह में शामिह होंगे, जहां उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी, जैसे शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजे के दौरान होती है.”


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

गेल के अलावा टीम में ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन, जिमी नीशाम, निकोलस पूरन, मुजीब जदरान, हार्डस विलजोन और साढे आठ करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल हुए शेल्डन कॉटरेल विदेशी खिलाड़ी है. इनमें से अंतिम 11 में सिर्फ खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कुंबले ने बताया है कि गेल की भूमिका अहम रहेगी. उन्होंने कहा, ”युवा खिलाड़ी उनके नेतृत्व कौशल और अनुभव से सीखना चाहेंगे. उन्हें हम सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में नहीं देख रहे, वह युवा खिलाड़ियों को विकसित करने में अहम भूमिका में होंगे. मैं चाहता हूं कि वह मेंटरशिप भूमिका में सक्रिय हों.”

Related posts

आईपीएल 2022 का मिलेगा आज चैंपियन,क्या गुजरात जीतेगा पहला ख़िताब या राजस्थान को संजू बनाएगा दूसरी बार चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने बताया क्यों अंबाती रायडू ने आईपीएल से संयास लेने वाले ट्वीट को डिलीट किया

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुँचने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान