कोरोना को हराने बाद दीपक चाहर आज से करेंगे मैदान पर वापसी

11 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज होने में अब 10 दिन से भी कम बचे हैं और इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को शुक्रवार (11 सितंबर) से ट्रेनिंग करने की इजाजत मिल गई है। 

19 सितंबर को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी बढ़त के रूप में आने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर शुक्रवार से प्रशिक्षण शुरू करेंगे।

एएनआई से बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि चाहर को सीएसके की तरफ से ही नहीं बल्कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम से भी सभी तरह के क्लियेरेंस मिल गए हैं और वह मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, “दीपक को बीसीसीआई की ओर से सभी आवश्यक मंजूरी मिल गई है और वो आज से प्रशिक्षण शुरू करेंगे।”

Related posts

आईपीएल 2022 का मिलेगा आज चैंपियन,क्या गुजरात जीतेगा पहला ख़िताब या राजस्थान को संजू बनाएगा दूसरी बार चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने बताया क्यों अंबाती रायडू ने आईपीएल से संयास लेने वाले ट्वीट को डिलीट किया

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुँचने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान