वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच बनाए गए कर्टनी वॉल्श।

खेलबिहार

4 अक्टूबर: क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कर्टनी वॉल्श वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया है। वेस्टइंडीज का यह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर साल 2022 तक इस पद पर रहेगा।

इस दौरान उनकी देखरेख में टीम महिला क्रिकेट विश्व कप (50 ओवर) और महिला टी 20 क्रिकेट कप की तैयारी करेगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। 

गौरतलब है कि पूर्व तेज गेंदबाज वॉल्श, बांग्लादेश मेंस क्रिकेट टीम के सहायक कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ भी कुछ समय के लिए काम कर चुके हैं। इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आइसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2020 के दौरान भी वह टीम से जुड़े रहे।

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,