सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका”तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार”आईपीएल के इस सीजन से बाहर।

दुबई 5 अक्टूबर : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में कूल्हे की चोट के कारण बाहर किया गया है।

भुवनेश्वर लीग के 14वें मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ गेंदबाजी करते दाैरान चोटिल हुए थे। वह 19वें ओवर में चोटिल हुए थे। मैच के दौरान फिजियो ने उनकी जांच भी की थी, मगर इसके बाद उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले मैच में टॉस होने पर वार्नर ने कहा था कि ऐसा लग रहा था कि तेज गेंदबाज एक दो मैचों में चूक जाएंगे।

लेकिन कूल्हे की चोट के कारण उन्हें सीजन की कमी खलेगी क्योंकि वह आईपीएल के बाद होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की योजनाओं का एक अभिन्न हिस्सा भी हैं। भारत आईपीएल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पूर्ण श्रृंखला खेलेगा। दोनों देशों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। उसके बाद सीमित ओवरों की श्रृंखला होगी।

Related posts

आईपीएल 2022 का मिलेगा आज चैंपियन,क्या गुजरात जीतेगा पहला ख़िताब या राजस्थान को संजू बनाएगा दूसरी बार चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने बताया क्यों अंबाती रायडू ने आईपीएल से संयास लेने वाले ट्वीट को डिलीट किया

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुँचने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान