विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल तय समय पर ही होगा: आईसीसी

पटना 6 अक्टूबर: दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच पिछले कुछ समय में क्रिकेट लगभग हर प्रारूप में वापसी कर चुका है।

वहीं लगभग 4 महीनों तक लगे लॉकडाउन के दौरान दुनिया भर में क्रिकेट थम गया था और जो भी सीरीज इस दौरान प्रस्तावित की गई थी उन्हें आगे के लिये टालना पड़ा ताकि दोबारा से क्रिकेट कैलेंडर को तैयार किया जा सके।

इस दौरान आईसीसी कोरोना वायरस का ध्यान रखते हुए आगामी सालों में होने वाले बड़े टूर्नामेंट को रिशेड्यूल कर रहा है, जिसके चलते क्रिकेट खेलने वाले देशों को अपनी सीरीज को जल्द से जल्द खेलने की तैयारी करनी होगी।

वहीं अगले साल आईसीसी की ओर से प्रस्तावित पहली बार होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को लेकर आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है। आईसीसी ने ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन को सूचित करते हुए जानकारी दी है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच अपने पूर्व निर्धारित समय पर लॉर्डस के मैदान पर खेला जायेगा।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की टीम जीती

33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से, आयोजन की तैयारी जोरों पर

मुजफ्फरपुर चैलेंजर ट्रॉफी 13 मार्च से,कार्यक्रम घोषित