सीवान के”परिवर्तन”परिसर में आयोजित हुआ कबड्डी का महामुकबला।देखें कौन-कौन टीम जीती।

खेलबिहार

सीवान 8 अक्टूबर: देशरत्न डाक्टर राजेन्द्र बाबू के जन्मभूमि जीरादेई के नरेंद्रपुर में कार्यरत ग्रामीण विकाश के लिए समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्थान “परिवर्तन” के द्वारा कबड्डी जैसे खेल को बढ़ावा देने के उदेश्य से नरेन्द्रपुर स्थित परिवर्तन परिसर के खेल मैदान में 03 से 07 अक्टूबर तक कबड्डी महामुकाबला का आयोजन किया गया ।

इस कबड्डी महामुकाबला में आठ पंचायत नरेन्द्रपुर, जामपुर, चंदौली-गंगौली, भरौली, गड़ार, मियाँ के भटकन, भवराजपुर और बलिया की टीमें के साथ – साथ बालिकाओं की चार टीमें मैरवा की टीम, सुरवल की टीम, परिवर्तन की दो टीमें भाग ली।

बुधवार को आयोजित पुरूषों के फाइनल मैच जामापुर जोशीले और बलिया बाजीगर के बीच खेला गया । बलिया बाजीगर 3 अंक से मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम किया ।

वहीं बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला सुरवल वीरांगना और परिवर्तन झाँसी के बीच खेला गया, परिवर्तन झाँसी 1 अंक से मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम किया । सभी प्रतिभागियों को परिवर्तन की ओर से प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत दिया गया ।

इस मौके पर सीवान जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव
मनोरंजन सिंह, मोहम्मद जावेद असरफ खॉन, यशवंत परासर, सुस्मिता कुमारी,मुमिरा खातुन, विजय प्रताप सिंह, मिथिलेश तिवारी, उमेश राम,अमरनाथ चौधरी, कमलेश सिंह सहित परिवर्तन के सदस्य आलोक सिंह, आशुतोष मिश्रा, अरविन्द कुमार, अभिमन्यु सिंह, मिथिलेश कुमार, अविनाश कुमार,विवेक कुमार, राजकेश्वर कुमार, पंकज कुमार,पुजा कुमारी, रविशंकर यादव, मधुबाला देवी, रूपा रानी आदि उपस्थित थें ।

Related posts

पीडीसीए लीग में सचिवालय ने ईआरसीसी को पांच विकेट से हराया

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंगेर ने भागलपुर को 80 रनों से हराया ।

बीसीए मेंस सीनियर क्रिकेट में शिवहर ने बेतिया को 7 विकेट से हराया