उत्तराखंड क्रिकेट: महिलाओं के लिए वीडियो एनालिस्ट कार्यशाला आयोजित करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य।

देहरादून 15 अक्टूबर: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की महिलाओं को लेकर बड़ी पहल की जा रही है और ऐसा पहल करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है ।।

आपको बता दे कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के ओर से आईएसबीटी रोड स्थित होटल में वीडियो एनालिस्ट कार्यशाला आयोजित की जा रही है । इसमें 15 महिलाओं को वीडियो एनालिस्ट के तौर पर तैयार किया जा रहा है ।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि एक्सपर्ट शशि कुमार और माला आर महिलाओं को ट्रेनिंग देंगे । महिलाओं के लिए वीडियो एनालिस्ट की कार्यशाला आयोजित करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है ।

सचिव महिम वर्मा ने बताया कि देश में महिला एनालिस्ट की कमी को देखते हुए सीएयू ने ये पहल की है इससे आने वाले समय मे हम एनालिस्ट करते हुए अपने राज्य के महिलाओं को देखेंगे।।

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी