उत्तराखंड चैंपियन ट्रॉफी: माही एकेडमी ने टाइगर स्टार को 24रनों से हराया।

कोटद्वार(उत्तराखंड) 21 अक्टूबर: बलूनी पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान में क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौडी द्वारा आयोजित अडंर-19 उत्तराखंड चैम्पियन ट्रॉफी में बुधवार के मुकाबला टाइगर स्पोर्टस बनाम माही एकेडमी बीच खेला गया।

मैच का शुभारंभ कोटद्वार के पूर्व क्रिकेटर्स प्रेम सिंह रावत , बैबी नेगी,गब्बर सिंह गुशाई के कमल रूपी हाथो द्वारा किया गया.सभी क्रिकेटर्स द्वारा सभी बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाये दी गई ।क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौडी के अध्यक्ष सुनील नेगी सचिव प्रेम सिंह नेगी कोषाध्यक्ष नरेन्द्र रावत व समस्त सदस्यो के द्वारा सभी पूर्व क्रिकेटर्स को सम्मानित किया गया ।।

टॉस जीतकर माही एकेडमी ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी माही एकेडमी की टीम ने 50 ओवर मे 9 विकेट के खो कर 305 रन बनाये माही एकेडमी की तरफ से आयुष प्रिय दर्शी ने शानदार 98 रन की अर्दश्तकीय पारी खेली तथा समर सेमवाल ने आतिशी पारी खेलकर 49 रन बनाए।।306 रनों के जवाब मे टाइगर स्टार की टीम 48 ओवर मे 279 रन बनाकर सिमट गई।जिसमे शास्वत ने 56 रन, गोल्डी मलिक 65 रनो का योगदान दिया।इससे माही एकेडमी की 24रनों से जीत ली।

आज के मैन ऑफ द मैच संजय बिष्ट को बलूनी पब्लिक स्कूल के मैनेजर रोशन भारद्वाज द्वारा शानदार गेंदबाजी करते 5 विकेट और 18 रन बनाने के लिए दिया गया ।। सीएयू से मान्यताप्राप्त अंपायर रजत सुभाष धीमान, ऑनलाइन स्कोरिंग जोती धीमान, स्कोरर सतीश रावत एव कॉमेंट्रटर के भूमिका में अभिषेक उपरेती थे।

इस मौके पर क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौडी के अध्यक्ष सुनील नेगी सचिव प्रेम सिंह नेगी कोषाध्यक्ष नरेन्द्र रावत जी संरक्षण जितेन्द्र रावत फिजिशियन शोमदत नैथानी जी मीडिया प्रभारी अजय कान्त मिस्र जी निरीक्षक सूरज नेगी पिच क्यूरेटर रबि कुमार जी शैलेन्द्र कोठारी अमित चौहान सुनील विष्ट आदि लोग मौजूद रहे।।

Related posts

जिला सीनियर क्रिकेट लीग संघर्ष पूर्ण मैच में वीजी स्पोर्टस ने प्रकाश स्पोर्टस को चार विकेट से हराया

हरिद्वार जिला क्रिकेट लीग में एसआईसीए, केएलसीए व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी विजयी

देहरादून जिला अंडर-19 लीग में सोशल बलूनी सीए, आर्यन सीए, दून स्टार सीए और दून सीए विजयी