टू-डेज क्रिकेट: बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी ने ओपी क्रिकेट एकेडमी को 263रनों से हराया।

खेलबिहार न्यूज़

सारण 23 अक्टूबर: त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी मैदान पर टू-डेज क्रिकेट मैच बेगुसराय क्रिकेट एकेडमी और ओपी क्रिकेट एकेडमी दानापुर के बीच खेला गया ।

डेज मुकाबला 22 अक्टूबर को शुरू हुई जिसके टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर बेगूसराय ने अपनी पहली इनिंग की शुरुआत की और 56 ओवर में 380 रन बनाए जिसमे सलमान ने शानदार 95 रन की पारी खेली।

ओहि अपनी पहली इनिंग में ओपी सीए ने 24 ओवर में 156 रन बनाकर सिमट गई जिससे बेगूसराय को 224 रनों की बड़ी बढ़त मिली। ओपी के लिए गौतम ने 60 रन बनाए।

दूसरी इनिंग में बेगूसराय की टीम 30 ओवर में 156 रन 8 विकेट खो कर बनाये जिसमे गौतम ने 56 रनों के योगदान किया।ओहि ओपी क्रिकेट एकेडमी अपनी दूसरी पारी में 17 ओवर में सिर्फ 77 रन ही बना सकी,जिसमे रणवीर 25 रन बनाए। बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी ने इस तरह ओपी क्रिकेट एकेडमी को 263रनों से हरा दिया।।

मैन ऑफ द मैच मैच बिहार के सीनियर खिलाड़ी रूपक कुमार के हाथों तथा बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड रंजीति यादव के हाथों दिया गया।।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।