बिहार ऑलिपिक संघ के विवाद निपटारे हेतु Arbitrator की हुई नियुक्ति।

खेलबिहार न्यूज

पटना 29 अक्टूबर: बिहार भारोत्तोलन संघ ने बिहार ओलिपिक संघ में व्याप्त स्वार्थपरक भ्रस्ताचार , अनियमितता एवं बालत तरीके से चुनाव कराने के बारे में भारतीय ओलिम्पिक संघ में शिकायत दर्ज करते हुए बिहार ऑलिपिक संघ को भंग कर एक तदर्थ समिति का गठन कर बिहार में ओलिपिक गतिविधियों को सुचारू करने का अनुरोध किया था।

इसकी जानकारी देते हुए बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी ने बताया कि अधोहस्ताक्षरी के द्वारा उपलब्ध कराये गए साक्ष्यों पर संज्ञान लेते हुये भारतीय ओलिपिक संघ के Arbitration Commission के अध्यक्ष ने इस मामले के निपटारे हेतु Arbitrator को नियुक्ति कर दी है।

शिकायत के निपटारे तक बिहार ओलिपिक संघ की भारतीय ओलिपिक संघ से मान्यता स्थगित रहेंगी एवं इनके द्वारा कराया गया चुनाव अवैध माना जायेगा ।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईसीसी की टीम जीती

33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 31 मार्च से, आयोजन की तैयारी जोरों पर

मुजफ्फरपुर चैलेंजर ट्रॉफी 13 मार्च से,कार्यक्रम घोषित